हरिद्वार

धर्मनगरी हरिद्वार में जिस्मफरोशी के धंधे का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने हरिद्वार के गोविंदपुरी इलाके में एक होटल में छापेमारी कर 4 कॉल गर्ल समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है। पॉश इलाके में चल रहे इस जिस्मफरोशी के धंधे को जस्टडायल से ऑपरेट किया जा रहा था गिरोह की सरगना ने इस धंधे के लिए होटल को लीज पर लिया था, होटल की लीज एक लाख सालाना थी जिस में जिस्मफरोशी का धंधा चलाया जा रहा था, डिवाइन गंगा नाम के इस होटल पर पुलिस ने छापेमारी कर 4 लड़कियों और 3 लड़कों को गिरफ्तार किया है गिरोह की सरगना पूजा उर्फ़ उमा दिल्ली की रहने वाली है जबकि अन्य लड़कियां उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल की हैं जबकि तीन युवक जो पकड़े गए हैं दो हरिद्वार और एक बिजनौर का रहने वाला है। जस्ट डायल के माध्यम से मसाज पार्लर की आड़ में यह धंधा चलाया जा रहा था सूत्रों के मुताबिक क्षेत्र में बड़ी संख्या में इस तरह के नेटवर्क सक्रिय है।
