देहरादून कारगी चौक में खुला प्यारी पहाड़न रेस्टोरेंट सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है ,पहाड़ी संस्कृति और खानपान को बढ़ावा देने के लिए खोला गया यह रेस्टोरेंट तब सुर्खियों में आया जब खुद को सामाजिक कार्यकर्ता बताते हुए सुरेंद्र रावत नाम के एक व्यक्ति ने रेस्टोरेंट में आकर खूब हंगामा काटा और फेसबुक लाइव कर प्यारी पहाड़न नाम रखने पर आपत्ति जाहिर की और इसे पहाड़ के लोगों का अपमान बताया ,रेस्टोरेंट प्यारी पहाड़न 26 साल की प्रीति मंडोलिया ने शुरू किया है जो पेशे से इंजीनियर हैं उनके मुताबिक पहाड़ी खानपान को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने यह रेस्टोरेंट शुरू किया लेकिन कुछ लोगों द्वारा रेस्टोरेंट का नाम बदलने को लेकर उनको धमकाया जा रहा है और दबाव बनाया जा रहा है , मामला तूल पकड़ते ही स्थानीय लोगों के साथ साथ राजनीतिक पार्टियां भी इस मामले में कूद पड़ी है ,पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत समेत आम आदमी पार्टी भी प्रीति मंडोलिया के समर्थन में खड़े नजर आए हैं ।

