उत्तराखंड/हल्द्वानी
हल्द्वानी में लोन के नाम पर ठगी का एक और मामला सामने आया है, लोन दिलाने के नाम पर साइबर ठगों ने एक महिला से 3.5 लाख की ठगी कर डाली, महिला ने साइबर सेल में इसकी शिकायत कर रुपए वापस दिलाने की गुहार लगाई है। जानकारी के मुताबिक सुभाष नगर क्षेत्र में रहने वाली पारुल कपूर ने एसएसपी पंकज भट्ट को एक शिकायती पत्र सौंपा है जिसमें उन्होंने लिखा है कि बीते जनवरी माह में उन्होंने एक कंपनी से संपर्क कर लोन के लिए अप्लाई किया, कंपनी के एजेंट रोहित राठी, रोहित शर्मा, शिखा थापा व विवेक जैन ने उन्हें लोन दिलाने का भरोसा दिलाया लेकिन उन्हें लोन नहीं मिल पाया जबकि उनके खाते से ₹3.5 लाख की रकम निकाली गई, सभी ट्रांजैक्शन ऑनलाइन मोड पर की गई, महिला की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।

