उत्तराखंड का लोक गीत “तेरो लहंगा के भलो छाजी रौ” बच्चे बच्चे की जुबान पर सुपर हिट है ही अब यह विदेशी लोगों की जुबान पर भी चढ़ता जा रहा है , ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है , जिसमें एक अफ्रीकी युवक इस गाने को सड़क पर चलते हुए गा रहा है

और खुद उसकी वीडियो भी बना रहा है आप भी देखिए तेरो लहंगा गीत की दीवानगी इस वीडियो में….
