उत्तराखंड/उत्तरकाशी

उत्तरकाशी के शहीद पार्क ज्ञानसू वार मेमोरियल में श्रद्धांजलि की तैयारी कर रहे आर्मी के जवानों को अचानक करंट लग गया, इस हादसे में एक जवान की मौत हो गई जबकि तीन जवान घायल हैं ।जानकारी के मुताबिक शहीद पार्क ज्ञानसू हर्षिल में तैनाती 11वीं जम्मू कश्मीर लाइट इन्फेंट्री बटालियन के 4 जवान करंट की चपेट में आए हैं, जिनमें से एक की मौत हो गई, अन्य तीन घायल जवानों को मौके पर मौजूद सेना के जवानों ने जिला अस्पताल उत्तरकाशी पहुंचाया है। जहां पर जवानों का इलाज किया जा रहा है। टेंट लगाने के दौरान यह हादसा हुआ , जवान टेंट लगा रहे थे तभी अचानक आंधी तूफान आ गया जिससे टेंट ऊपर की तरफ उड़ने लगा जवानों ने टेंट पर बने लोहे के पाइप पकड़ लिए लेकिन वह हवा के झोंके में ऊपर से जा रही हाईटेंशन तार से जा टकराए जिससे जवान करंट की चपेट में आए इस दुखद हादसे में राइफलमैन करण आजाद निवासी तू कह रहा महानपुर जम्मू की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन घायल जवानों का अस्पताल में इलाज जारी है।
