मेरा प्रदेश

हिमाचल प्रदेश की तर्ज़ पर उत्तराखण्ड में भी लागू हो भू-क़ानून — भावना पांडे

देहरादून

जनता कैबिनेट पार्टी की अध्यक्ष भावना पांडे ने भू कानून पर आवाज बुलन्द की ।

राज्य आंदोलनकारी और जनता कैबिनेट पार्टी की अध्यक्ष भावना पांडे ने कहा कि अगर राज्य में उनकी सरकार बनी तो हिमांचल प्रदेश की तर्ज पर भू कानून लागू करेंगे। भावना पांडे ने देहरादून के पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क भू-कानून को लेकर चल रहे धरने को समर्थन भी दिया। यहां लगातार ग्यारहवे दिन से अनशन जारी है । आंदोलनकारियों के बीच जाकर भावना पांडे ने कहा कि उत्तराखंड राज्य की नींव की अग्रणी रही मातृशक्ति की मूलभावनाओं के साथ जो खिलवाड़ हुआ हैं वो हमारे बीच के ही नेताओं ने किया हैं , भू-अध्यादेश अधिनियम अभियान की संयोजक सुलोचना भट्ट व सहसंयोजक धना वाल्दिया भी आंदोलन में शामिल हैं। यहां महिला आंदोलनकारी सख्त भूकानून की मांग को लेकर अनशन कर रही हैं । इनकी मांग है कि हिमांचल की तर्ज़ पर उत्तराखंड में भी भू-क़ानून बने। भावना पांडे ने कहा कि आज की तस्वीर फिर उत्तराखंड में 1994 की याद दिला रही है ज़ब राज्य आंदोलन को लेकर मातृशक्ति सड़कों पर उतरती थी ,आज वही पुनरावृत्ति हो रही है , फिर से एक बार मातृशक्ति उसी जोश के साथ अपनी आवाज बुलंद कर रही है

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top