देहरादून

उत्तराखंड में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले पर सरकार अब अलर्ट मोड़ पर आ गयी है , मुख्यसचिव डाॅ. एस.एस. सन्धु ने सचिवालय में की आज कोविड की समीक्षा बैठक की , उन्होंने कोविड की तीसरी लहर की सम्भावना को देखते हुए सभी जिलाधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए ,सभी जिलों के जिलाधिकारियों को अपने जनपदों में कोविड की स्थिति पर नजर बनाए रखने को कहा गया है ,बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले को देखते हुए अब रोजना होगी उच्चाधिकारियों के साथ बैठक , कोविड टेस्टिंग बढ़ाए जाने के साथ ही नियमित तौर पर डाटा अपलोड करने के निर्देश भी दिए गए ,15 से 18 वर्ष तक के बच्चों को अगले 7 दिनों में कर लिया जाएगा वैक्सीनेट ,पी.एच.सी. और सी.एच.सी. लेवल तक आवश्यक दवाओं, कोविड आईसोलेशन किट आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश मुख्य सचिव की ओर से दिए गए हैं ।
