उत्तराखंड /चमोली

जोशीमठ से लगभग 61 किलोमीटर दूर भारत तिब्बत सीमा से लगे मलारी गांव के पास आज सुबह भारी एवलांच आने की खबर है , मलारी गांव भोटिया जनजाति के लोगों का गांव है यहां पर लोग गर्मियों के सीजन में 6 महीने निवास करते हैं और अक्टूबर महीने में अपने तराई वाले घरों में रहने चले जाते हैं,बीआरओ कमांडर मनीष कपिल ने बताया कि एवलांच लगभग सुबह 7:30 बजे आया है, यहाँ पुल या ग्रामीणों के मकान आदि को कोई भी नुकसान नहीं हुआ है, बीआरओ की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले लिया है और सब कुछ ठीक-ठाक है।
