केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने आज रुड़की से जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की , भाजपा कार्यकर्ताओं ने अजय भट्ट का जोरदार स्वागत किया , इस दौरान मंगलौर मंडी में किसान संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाकर यात्रा का विरोध किया। किसानों के प्रदर्शन किए जाने की सूचना पर मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया , मंगलौर गुड मंडी में जमा सैकड़ों किसानों की पुलिसकर्मियों से झड़प भी हुई ,जन आशीर्वाद यात्रा नारसन बॉर्डर से मंगलौर , रुड़की भगवानपुर होते हुए देहरादून पहुंचनी है ।

