मेरा प्रदेश

अंधेरगर्दी- 20 साल से शिक्षा बिभाग में नौकरी कर रहा था, अब निकला दसवीं फेल

उत्तराखंड/उधमसिंहनगर

 

20 साल से सरकारी सेवा के मजे ले रहे स्कूल के एक प्रधानाध्यापक के खिलाफ 420 का मुकदमा दर्ज किया गया है, जानकारी के मुताबिक ऊधमसिंह नगर के सितारगंज क्षेत्र में राजकीय प्राथमिक विद्यालय चिकाघाट में तैनात प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार हाईस्कूल फेल निकला बावजूद इसके वह 20 सालों से विभाग में जमकर मौज काट रहा था और बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहा था, डिप्टी बीईओ सुषमा गौरव द्वारा पुलिस को आरोपी के खिलाफ तहरीर दी गई जिसके बाद मुकदमा दर्ज किया गया है, लंबे समय से शिक्षा विभाग में नौकरी कर रहे मुकेश कुमार को जनवरी में बर्खास्त किया गया था उसके द्वारा पेश किए गए प्रमाण पत्र व अंकपत्र को बरेली जांच के लिए भेजा गया था, जांच में हाईस्कूल अंकपत्र में अनुत्तीर्ण दर्शाया गया है, मुकेश कुमार के खिलाफ 420 समेत कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top