कुमाऊँ

कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर शुरू, सीएम धामी ने दिखाई हरी झंडी

पिथौरागढ़

 

कैलाश मानसरोवर यात्रियों के जनपद पिथौरागढ़ पहुंचने मुख्य विकास अधिकारी डॉ दीपक सैनी, 119BN पंचशूल ब्रिगेड के ब्रिगेडियर गौतम पठानिया द्वारा स्वागत किया गया। सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग में पंजीकृत दल प्रकाश रावत एंड पार्टी द्वारा छोलिया नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति के साथ पहले दल का पारंपरिक उल्लास से किया अभिनंदन, बता दे कि आज प्रातः माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने दल को टनकपुर से रवाना किया। पिथौरागढ़ में कैलाश मानसरोवर यात्रा-2025 के प्रथम दल का शनिवार को जिला प्रशासन ने पारंपरिक रीति-रिवाजों से उत्साह के साथ भव्य स्वागत किया गया। पर्यटन आवास गृह पिथौरागढ़ परिसर ढोल-दमऊ और बम-बम भोले के जयघोष से गूंज उठा।
श्रद्धालु यात्रियों का आत्मीय अभिनंदन छोलिया नृत्य दल की मनमोहक प्रस्तुति के साथ किया गया, वहीं पारंपरिक परिधान में सजी महिलाओं ने तिलक और आरती कर, पुष्पवर्षा तथा फूलमालाएं पहनाकर यात्रियों का स्वागत किया। स्वागत समारोह में आध्यात्मिकता और लोकसंस्कृति का सुंदर समागम देखने को मिला, इस दौरान यात्रियों द्वारा कुमाऊनी ढोल की थाप पर नृत्य भी किया गया। प्रथम दल में कुल 45 यात्री शामिल है, जिनमें 32 पुरुष एवं 13 महिलाएं हैं। यात्रियों में छत्तीसगढ़ का 1, दिल्ली के 7, गुजरात के 11, जम्मू कश्मीर के 2, एमपी के 3, महाराष्ट्र के 5, राजस्थान के 6, तमिलनाडु के 2, तेलंगाना का 1, यूपी के 4 और उत्तराखंड के 2 एवं प. बंगाल का 1 यात्री शामिल है। इन यात्रियों ने पिथौरागढ़ पहुंचकर यात्रा की शुरुआत को यादगार बताया।

बता दें कि यात्रा का आयोजन पांच साल बाद हो रहा। गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी के कारण वर्ष 2019 से स्थगित कैलाश मानसरोवर यात्रा को इस वर्ष पुनः आरंभ किया गया है।
इस अवसर पर आई. जी. संजय गुंज्याल,119 ब्रिगेड के ब्रिगेडियर गौतम पठानिया, मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 दीपक सैनी, sdm सदर मनजीत सिंह, घर एमडी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top