नैनीताल में आज फिर एक कार हादसे का शिकार हो गई ,गनीमत रही की कार खाई में गिरने के बाद एक पेड़ पर अटक गई जिसमें कार सवार लोगों की जान बच गई ,कार सवार दिल्ली से नैनीताल घूमने आए हुए थे जानकारी के मुताबिक पालम कॉलोनी दिल्ली निवासी मुकेश कुमार ,योगेश बघेल ,सत्या और कन्हैया लाल सैंटरो कार डी DL 8 CN- 9299 से नैनीताल घूमने आए हुए थे ,

वापसी के समय रूसी बैंड के पास बस को ओवरटेक करते समय अनियंत्रित होकर कार 500 मीटर खाई में जा गिरी इस दौरान दो लोग गाड़ी से कूद गए ,जबकि दो लोग गाड़ी के अंदर ही फंस गए ,नीचे गिरकर कार एक पेड़ से अटक गई , जिस वजह से कार में फंसे दो लोगों की जान बच गई ,स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी ,पुलिस ,एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर कार में फंसे दोनो लोगों को बाहर निकाला ,और उन्हें नैनीताल जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा दोनों की हालत सामान्य है ।
