हल्द्वानी
जंगल में घास काटने गई महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया है, गुलदार के हमले में महिला की मौत हो गई है, घटना काठगोदाम क्षेत्र के टंगर क्षेत्र की है। महिला जंगल में घास काटने गई हुई थी,तभी घात लगाकर बैठे गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया और घसीटता हुआ जंगल की तरफ ले गया । घटना की सूचना मिलने के बाद फतेहपुर रेंज की वन विभाग टीम मौके पर पहुंची , वन विभाग की टीम को मौके पर दराती और महिला की चप्पल बरामद हुई हैं , वन बिभाग की टीम ने महिला के शव को बरामद कर लिया है। मृतक महिला का नाम नंदी सनवाल है, जिनकी उम्र 44 वर्ष है और वह दमूवाढूंगा की क्षेत्र की रहने वाली है।
