कुमाऊँ

ब्रेकिंग–देह ब्यापार के एक और अड्डे का खुलासा , इस बार निशाना दुर्गा सिटी सेंटर ,5 लड़कियां पकड़ी एक नाबालिग

कुमाऊं की आर्थिक राजधानी हल्द्वानी देह व्यापार का गढ़ बनता जा रहा है , और यह व्यापार चल रहा है स्पा सेंटरों की आड़ में , शहर में अचानक स्पा सेंटरों की बाढ़ सी आ गयी है , एक हफ्ते के अंदर पुलिस ने दूसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए एक और स्पा सेंटर में छापेमारी कर पांच लड़कियां रिकवर की है जो दिल्ली ,उधम सिंह नगर और नेपाल की बताई जा रही है ,स्पा 19 नाम से यह स्पा सेंटर हल्द्वानी के नैनीताल रोड स्थित दुर्गा सिटी सेंटर में चल रहा था ,स्थानीय लोगों की लगातार शिकायत के बाद पुलिस ने एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के साथ छापेमारी की लेकिन संचालक समेत चार लोग मौके से भागने में कामयाब हो गए , रिकवर की गई लड़कियों में एक लड़की नाबालिक भी बताई जा रही है , मौके से पुलिस टीम को आपत्तिजनक सामान भी मिला है स्पा सेंटर को सील करने की कार्रवाई की जा रही है ,एक हफ्ते के अंदर पुलिस की स्पा सेंटरों के खिलाफ यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है इससे पहले भी एक स्पा सेंटर में छापेमारी कर 6 लड़कियों को रिकवर किया गया था , बड़ा सवाल यह है कि देवभूमि की शांत फिजाओं में देह व्यापार का यह काम किस के इशारों पर चल रहा है आखिर कौन है वह लोग जो बेख़ौफ़ स्पा सेंटरों के नाम पर देह व्यापार करवा रहे हैं पुलिस के लिए अब बड़ी चुनौती यह है कि इन सेंटरों को चलाने वाले संचालकों तक पहुंचा जाए । एसपी सिटी जगदीश चन्द्र के अनुसार स्पा सेंटरों के खिलाफ छापेमारी की यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी ।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top