हल्द्वानी में साईबर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है , जिसमें पुलिस ने 3 लोगों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है ,कोतवाली में एक व्यक्ति द्वारा शिकायत दी गयी कि उनके पिता के भारतीय एक्सा इन्श्योरेंस की 12 लाख की अवधि जनवरी 2021 में पूर्ण हो चुकी थी तो उनके पिता प्रीतम सिंह द्वारा गूगल के माध्यम से संबंधित इन्श्योरेंस कम्पनी का मोबाईल न0 सर्च कर उस पर काल किया गया जिस पर दीपक सिंह नामक व्यक्ति द्वारा वार्ता कर अपने आईआरडीए के सीनियर बता कर मामले के अन्य अभियुक्त तथा कथित आईआरडीए डायरेक्टर , टीएस नायक , राकेश लोखण्डे आदि बनकर अलग – अलग नम्बरों से बात कर इन्श्योरेंस धनराशि रिफण्ड किये जाने के एवज में हाई कॉस्टली चार्ज की मांग की गयी इसी दौरान अप्रैल में प्रीतम सिंह की मृत्यु हो गयी तो उनके पुत्र राहुल द्वारा भी उक्त नम्बरों से बात करने पर उनके झांसे में आकर करीब 6 लाख रू0 की धनराशि अलग – अलग खातों (फैजल खान , रितेश कुमार , अंजूबी हरबलानी ) में अपने एसडीएफसी खाते से ट्रान्सफर कर दी गयी जब उन्हें एहसास हुआ की उनके साथ ठगी हो रही है तो उन्होंने थाना हल्द्वानी में 08/07/21 को शिकायत दर्ज करवाई ।
पुलिस टीम ने जब ठगों के मोबाईल नम्बरों की लोकेशन ट्रेस की तो वो लक्ष्मी नगर दिल्ली मैट्रो स्टेशन के पास डी ब्लाक स्थित बिल्डिंग डी – 125 /ए की तीसरी मंजिल निकली , पुलिस टीम ने हल्द्वानी से दिल्ली पहुंचकर
साइबर ठगों को, ठगी में प्रयुक्त लैपटॉप , मोबाईल फोन , एटीएम कार्ड, इन्श्योरेंस कस्टमर डिटेल एवं ठगी से प्राप्त नगदी कुल 15800/- रू0 के साथ गिरफ्तार कर लिया ,आरोपी फिरोज खान , गांधीनगर दिल्ली एवं आदर्शकुमार शुक्ला को वांछित किया गया । इस मामले में जिन खातों (रितेश कुमार एव अंजूबी हरबलानी) पैसा ट्रान्सफर हुआ है उनकी भी जांच की जा रही है । साथ ही जो इन्श्योरेंस कस्टमर डिटेल ठगों से प्राप्त हुई है वह किस माध्यम से एवं कैसे इनको प्राप्त हुई इस संबंध में संबंधित कम्पनियों से भी पूछताछ करायी जा रही है , इनके द्वारा उत्तराखण्ड के अलावा यूपी , पंजाब , हरियाणा आदि में भी ठगी की गयी है जिसके संबंध में भी जानकारी प्राप्त की जा रही है ।

