पिथौरागढ़

पिथौरागढ़ से कार द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज अपने पैतृक गांव हडखोला पहुंचेंगे ,ग्राम हड़खोला विकास खण्ड डीडीहाट में स्थित है , वहां आयोजित पारिवारिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे , मुख्यमंत्री हड़खोला से हैलीकाॅप्टर से आईटीबीपी हैलीपैड मिर्थी पंहुचेंगे ,उसके बाद जीआईसी मैदान डीडीहाट पहुंचकर वहां आयोजित डीडीहाट महोत्सव में प्रतिभाग करेंगे , रात्रि विश्राम पैतृक गांव हड़खोला में करेंगे।डीडीहाट जिला बनाओ को लेकर सात सप्ताह से स्थानीय लोग आमरण अनशन पर हैं ,जिला बनाने की मांग कर रहे आन्दोलनकारीओं और क्षेत्र की जनता को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के डीडीहाट दौरे को लेकर बहुत उम्मीदें हैं ,पूर्व में भी डीडीहाट जिला बनाओ संघर्ष समिति देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर चुकी है ।
