खटीमा में मुख्यमंत्री के आगमन पर आशा कार्यकर्तियों ने तहसील परिसर के बाहर जमकर प्रदर्शन किया , मुख्यमंत्री के खटीमा आगमन को लेकर आक्रोशित आशा कार्यकर्तिओं ने खटीमा स्थित सीएम कैंप कार्यालय कूच करने की योजना थी लेकिन पुलिस प्रशासन ने तहसील परिसर के बाहर ही आशा कार्यकर्तिओं को रोक दिया। आक्रोशित आशा कार्यकर्तीयां तहसील परिसर के बाहर ही धरने पर बैठ गई जिसमें नैनीताल, उधम सिंह नगर तथा चंपावत जनपद की कार्यकर्तियां धरने पर बैठी हुई है। वहीं आशा कार्यकर्तियों ने डबल इंजन की भाजपा सरकार पर भी जमकर निशाना साधा ।आशा कार्यकर्तियों का कहना है कि डबल इंजन की सरकार आशा कार्यकर्तिओं को मानदेय नहीं दे सकती तो बड़े-बड़े वादे और दावे क्यों करती हैं ?

