कुमाऊँ

कॉंग्रेस में होती है वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की अनदेखी , मेरे साथ नाइंसाफी हुई – नारायण राम आर्य

गंगोलीहाट

विधानसभा सीट से कांग्रेस ने खजान चंद्र गुड्डू को अपना प्रत्याशी बनाया है जबकि पूर्व विधायक रहे वरिष्ठ कांग्रेसी नारायण राम आर्य को टिकट नहीं दिया गया है ,जिसको लेकर नारायण राम कांग्रेस के खिलाफ बयानबाजी पर उतर आए हैं ,और उन्होंने बाहरी प्रत्याशी को कांग्रेस का टिकट दिए जाने के आरोप कांग्रेस हाईकमान पर लगाए हैं उन्होंने कहा कि जो ब्यक्ति यहां का निवासी नही और जिसने हमेशा कॉंग्रेस की खिलाफत की है पार्टी ने उसे टिकट देकर गलत किया ,नरायण राम आर्य ने कहा कि जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी और हरीश रावत मुख्यमंत्री थे और उनकी सरकार पर संकट आया तो वह हरीश रावत के साथ खड़े रहे लेकिन आज जब हरीश रावत चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष हैं उन्होंने मुझे नजरअंदाज कर दिया , मैंने उन्हें अपना आका माना लेकिन उन्होंने मेरे साथ गलत किया ,मैं 40 साल कॉंग्रेस का सिपाही रहा ,वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का कॉंग्रेस में कोई स्थान नही उन्होंने कॉंग्रेस हाईकमान से निवेदन करते हुए कहा कि इस तरह से देश में कॉंग्रेस नही चलेगी ,कॉंग्रेस का पतन होने का मुझे दुख होता है । और क्या क्या कहा देखिए वीडियो…

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top