कुमाऊँ

डॉक्टर्स फ़ॉर यू के जरिये कोविड मरीजों को त्वरित इलाज की पहल , होम आइसोलेशन में मरीजों को मिलेगी होम कोविड केयर किट ।

हल्द्वानी

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नैनीताल जिलाधिकारी धिराज गर्ब्याल ने एक बड़ी पहल की है, कोरोना मरीजों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए व उनकी मॉनिटरिंग करने के लिए डॉक्टर्स फॉर यू नाम की एक एनजीओ से एमओयू साइन किया है, जिसकी मेडिकल टीम को डीएम नैनीताल ने आज हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, नैनीताल जिले में डॉक्टरों की 14 टीमें कोविड के होम आइसोलेट मरीजों की मॉनिटरिंग और देखभाल करेगी, मरीजों को दवाएं उपलब्ध कराने के साथ ही जरूरत पड़ने पर अस्पताल में भर्ती भी करायेंगी ,इस पूरे सिस्टम का कंट्रोल रूम डीएम कैंप कार्यालय हल्द्वानी में बनाया गया है, जिलाधिकारी नैनीताल ने बताया कि नैनीताल प्रदेश का पहला जिला है जहां Doctors for you वाहन का शुभारम्भ किया गया है। इस टीम में डाक्टर, नर्स के साथ ही अन्य स्टाफ मौजूद रहेगा , आइसोलेटेड मरीजो को घर पर ही कोविड केयर किट भी उपलब्ध करायी जाएंगी , जनपद में 14 टीमों द्वारा मैदानी क्षेत्रों के साथ-साथ पर्वतीय दूरस्थ क्षेत्रों में भी निगरानी रखी जाएगी ।

 

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top