कुमाऊँ

आबारा कुत्तों के हमले में बुजुर्ग महिला की मौत बचाने आई बेटी गम्भीर रूप से घायल

सितारगंज

 

नानकमत्ता के गांव आमखेड़ा में आवारा कुत्तों के हमले में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई मां को बचाने आई बेटी गंभीर रूप से घायल है, घायल बेटी को इलाज के लिए बरेली रेफर कर दिया गया है ,जानकारी के मुताबिक घर के आंगन में बंधे एक पालतू कुत्ते पर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया ,कुत्ते पर हमला होता देख 70 वर्षीय तारों कौर अपने कुत्ते को बचाने के लिए बाहर निकली तो आवारा कुत्तों के झुंड ने उस पर भी हमला बोल दिया कुत्तों के हमले से तारों कौर लहूलुहान हो गयी और नीचे गिर पड़ी कुत्तों ने उसे जगह-जगह से नोचा डाला था , मां की चीख-पुकार सुन तारो कौर की बेटी सुनीता कौर अपनी मां को बचाने के लिए बाहर निकली तो आवारा कुत्ते उस पर भी टूट पड़े ,कुत्तो के हमले में सुनीता कौर भी बुरी तरह से घायल हो गयी , आस पडौस के लोगों ने इकट्ठा होकर किसी तरह से आवारा कुत्तों के झुंड को वहां से खदेड़ा और माँ बेटी को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने बुजुर्ग महिला को मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल बेटी सुनीता को बरेली रेफर किया गया है ।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top