हल्द्वानी दमवादूँगा में रह रहे लोंगो को मालिकाना हक दिलाने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने कॉंग्रेस के प्रदेश सचिव विजय चंद के नेतृत्व में नगर निगम दफ्तर में जोरदार प्रदर्शन किया, स्थानीय लोगो के मुताबिक दमवादूँगा क्षेत्र को साल 2016 में आरक्षित वन क्षेत्र से हटा दिया गया था, जिसके बाद इस इलाके को नगर निगम में शामिल कर दिया गया , लेकिन इस इलाके को नगर निगम में शामिल होने के 4 साल बाद भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा गया है, दमवादूँगा क्षेत्र में तीन वार्ड है और करीब 16000 लोग निवास कर रहे हैं, स्थानीय लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द इसकी क्षेत्र में नियमितीकरण की प्रक्रिया को शुरू की जाए और मालिकाना हक प्रदान किया जाए , जिससे वहां रह रहे लोगों को मूलभूत सुविधाओं के अभाव में दर दर भटकना ना पड़े ।
