कुमाऊँ

निर्वाचन आयोग की शानदार पहल , हल्द्वानी में बनाये गए सखी और आदर्श मतदान केंद्र

हल्द्वानी

14 फरवरी को होने वाले मतदान को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है, हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र में सभी पोलिंग पार्टियां अपने अपने पोलिंग स्टेशन पर पहुंच चुकी हैं , हल्द्वानी विधानसभा की रिटर्निंग ऑफिसर ऋचा सिंह के मुताबिक खालसा इंटर कॉलेज पोलिंग सेंटर में तीन आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं , जिस की खासियत यह है कि यहां मतदाताओं के लिए बैठने का इंतजाम है, इसके अलावा जो भी लोग मतदान करने आएंगे उनके लिए जलपान की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जा रही है ।
वहीं इंदिरा प्रियदर्शनी महिला डिग्री कॉलेज में 2 महिला एवं सखी मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनको पिंक बूथ के नाम से जाना जाएगा, इस बूथ की खासियत यह होगी कि इसकी पूरी सजावट गुलाबी रंग से की जा रही है, महिला सखी मतदान केंद्र को पिंक कलर के गुब्बारों से सजाया जा रहा है, इसके अलावा गर्भवती महिलाओं के लिए अलग से एक कमरा बनाया गया है जिसमें वह आराम से बैठकर अपनी बारी का इंतजार कर सकेंगी, स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए भी अलग से ब्यवस्था की गई है , बच्चों को बैठाने और उनके फीडिंग का इंतजाम भी प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है ।इन बूथों पर सुरक्षा के दृष्टिगत महिला सुरक्षा कर्मियों की ही ड्यूटी लगाई गई हैं ।

 

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top