नैनीताल

पर्यावरण दिवस के मौके पर कैंची धाम और आसपास के इलाकों में स्वछता अभियान चलाया गया, नैनीताल वन प्रभाग की मनोरा रेंज में रेंज अफसर भूपाल सिंह मेहता के नेतृत्व में फारेस्ट कर्मचारियो ने प्रकृति कों साफ स्वच्छ रखने का संकल्प लिया, इस मौके पर कर्मचारियों ने प्लास्टिक उन्मूलन पर जोर दिया और आम जनता से अपने आसपास और जंगल में कचरा न फेंकने की अपील की, रेंजर भूपाल सिंह मेहता ने पौधरोपण को पर्यावरण के साथ ही जल संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण बताया, उन्होंने कहा की आने वाले दिनों में प्रकृति में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पौधों का भी रोपण किया जायेगा, इस अवसर पर कई स्कूली बच्चें भी उपस्थित रहें, बच्चों ने कहा की स्वच्छता अभियान और पर्यावरण संरक्षण के लिए जनसहयोग आवश्यक है। आने वाली पीढ़ियों के लिए शुद्ध हवा, पानी व पर्यावरण देने के लिए हमें पर्यावरण और जल संरक्षण की दिशा में विशेष प्रयास करने होगे ।
