कुमाऊँ

फर्जीवाड़ा– अडानी की कम्पनी दिखाकर काश्तकारों से ठगी !

नैनीताल नामी उद्योगपति अडानी के नाम से बनाई गई फर्जी कम्पनी के माध्यम से नैनीताल जिले के काश्तकारों से लगभग 50 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है , पीड़ितों ने पुलिस को लिखित शिकायत दे कर कार्यवाही की मांग की है , काश्तकारों के मुताबिक रामगढ़ के पास अडानी ऑर्गेनिक नाम से 3 महीने पहले एक ऑफिस खोला गया जहां बैठे लोगों ने किसानों से सम्पर्क कर अन्य मंडियों को फल बेचने के बजाय उनकी कंपनी को बेचने की पेशकश की , और अधिक आय होने का लालच दिया , जिसके चलते गांव के लगभग डेढ़ सौ किसान कंपनी से जुड़ गए और इसी कंपनी को माल सप्लाई करने लगे। कंपनी द्वारा कई और लालच भी इन किसानों को दिए गए थे। अब कम्पनी किसानों को उनके फलों का पेमेंट किये बिना रफू चक्कर हो गयी है जिन फोन नम्बरों पर किसानों की कम्पनी में बात होती थी वो स्विच ऑफ आ रहे हैं । काश्तकारों की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top