हल्द्वानी

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन नैनीताल इकाई द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय महिला T20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच आज खेले जाएंगे,कल खेले गए लीग मुकाबलों में टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिद्वंदी टीमों को आसानी से हरा दिया , पहले मैच में हल्द्वानी कोल्ट्स ने बल्लेबाजी करते हुए 214 रन बनाए और नैनीताल की टीम को महज 99 रनों पर आउट कर शानदार जीत हासिल की , जबकि दूसरे मुकाबले में विकास नगर देहरादून और डीपीएस रुद्रपुर के बीच मैच खेला गया जिसमें रुद्रपुर की टीम ने शानदार जीत हासिल की ,पहले बल्लेबाजी करते हुए रुद्रपुर की टीम ने 161 रन बनाए जिसके जबाब में विकासनगर देहरादून की टीम महज 117 रन बना पाई और 44 रनों से मुकाबला हार गई ।
श्रमजीवी पत्रकार यूनियन नैनीताल द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में अभी तक महिला क्रिकेटरों ने शानदार प्रदर्शन किया है ,श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के बैनर तले चौथी बार यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है ,प्रतियोगिता हिमालयन क्रिकेट ग्राउंड हरिपुर नायक में खेली जा रही है । फाइनल मैच 31 मार्च को इसी मैदान पर खेला जाएगा ।
