कुमाऊँ

हल्द्वानी में खुला कुमाऊं का पहला बाल मित्र पुलिस थाना

 कुमाऊँ का पहला बाल मित्र थाना हल्द्वानी में खुल गया है, हल्द्वानी कोतवाली परिसर में आज डीआईजी कुमाऊँ, एसएसपी नैनीताल औऱ जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बाल मित्र थाने का उद्घाटन किया, बाल आयोग के निर्देश के बाद बाल मित्र थाने की शुरुआत की गई है, बच्चों और परिवार के मामलों को देखते हुए बच्चों के लिए थाने में विशेष ब्यवस्था की गई है, जहां बच्चे खेल कूद के अलावा पढ़ाई औऱ खाने की ब्यवस्था भी की गई है, पारिवारिक विवादों का बच्चों पर किसी भी तरह का प्रतिकूल प्रभाव ना पड़े इसके लिए बात मित्र थाने में काउंसलर भी बुलाये जायेंगे। बच्चों को किसी भी तरह की मदद की जरूरत हो तो बच्चे अपने परिजनों के जरिये अपनी शिकायत बाल मित्र थाने तक पहुंचा सकते हैं।डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनन्द भरणे ने बताया कि यह कुमाऊं क्षेत्र का पहला बाल मित्र थाना है जिसमे बच्चों से सम्बंधित मामलो को निपटाया जाएगा क्योंकि बाल आयोग के भी निर्देश हैं कि बच्चों को कॉमन थानों से अलग रखा जाय जिसको देखते हुए यह पहल की गई है ।

जिला प्रोबेशन अधिकारी ब्योमा जैन ने बताया कि बच्चों की समस्याओं के मद्देनजर पुलिस के कोडिनेशन से यह शुरुआत की गई है जिसमे बच्चों के लिए कॉन्सलिंग के साथ ही पढ़ाई का भी ध्यान यहां रखा गया है , साथ साथ यहां पर चाइल्ड हैल्प लाइन न0 1098 भी प्रदर्शित किए गए हैं जिस पर कोई भी बच्चा फोन पर अपनी शिकायत कर सहायता ले सकता है ।

 

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top