2022 के विधानसभा चुनाव में अब थोड़ा ही वक्त बचा है लिहाजा राजनीतिक दलों की सक्रियता अपने अपने क्षेत्र में बढ़ गई है, गंगोलीहाट विधानसभा क्षेत्र में पूर्व दर्जा राज्यमंत्री खजान गुड्डू आजकल दौरे पर हैं ।

खजान गुड्डू के नेतृत्व में गंगोलीहाट विधानसभा क्षेत्र में करीब 60 लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ली, इस दौरान उन्होंने पार्टी की विचारधारा और पार्टी हित के लिए किए जाने वाले कार्यो की भी रूपरेखा को बारीकी से समझा, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री खजान गुड्डू ने कहा कि आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव के लिहाज से अभी से रणनीति तैयार की जा रही है जिससे पार्टी को नई मजबूती मिल सके, और राज्य में ज्यादा से ज्यादा सीटों पर अपना परचम लहरा सके, खजान गुड्डू ने कहा कि राज्य का विकास ही उनकी प्राथमिकता है पर वह युवाओं के साथ मिलकर एक नई टीम तैयार करेंगे जिससे राज्य के सीमांत इलाकों के विकास की रूपरेखा तय की जा सकेगी।
