कुमाऊँ

पूर्व दर्जा राज्य मंत्री ने दिलाई कांग्रेस की सदस्यता, 2022 जीतना है प्राथमिकता– खजान गुड्डू

 

2022 के विधानसभा चुनाव में अब थोड़ा ही वक्त बचा है लिहाजा राजनीतिक दलों की सक्रियता अपने अपने क्षेत्र में बढ़ गई है, गंगोलीहाट विधानसभा क्षेत्र में पूर्व दर्जा राज्यमंत्री खजान गुड्डू आजकल दौरे पर हैं ।

खजान गुड्डू के नेतृत्व में गंगोलीहाट विधानसभा क्षेत्र में करीब 60 लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ली, इस दौरान उन्होंने पार्टी की विचारधारा और पार्टी हित के लिए किए जाने वाले कार्यो की भी रूपरेखा को बारीकी से समझा, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री खजान गुड्डू ने कहा कि आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव के लिहाज से अभी से रणनीति तैयार की जा रही है जिससे पार्टी को नई मजबूती मिल सके, और राज्य में ज्यादा से ज्यादा सीटों पर अपना परचम लहरा सके, खजान गुड्डू ने कहा कि राज्य का विकास ही उनकी प्राथमिकता है पर वह युवाओं के साथ मिलकर एक नई टीम तैयार करेंगे जिससे राज्य के सीमांत इलाकों के विकास की रूपरेखा तय की जा सकेगी।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top