कुमाऊँ

बैंक लोन न चुका पाने की वजह से पूर्व दर्जाधारी का मकान सील

हल्द्वानी

 

बैंक लोन न चुका पाने की वजह से पूर्व दर्जाधारी के घर पर नैनीताल डिस्ट्रिक कोऑपरेटिव बैंक ने अपना ताला लगाकर मकान को सील कर दिया है , जिससे दर्जा धारी का परिवार सड़क पर आ गया है , जानकारी के मुताबिक 10 साल पूर्व दर्जाधारी हरीश पाल ने नैनीताल डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक से लोन लिया था जिसे चुकता नहीं किया गया वर्तमान में यह रकम ₹18,40,000 है , जिसे बार-बार नोटिस देने के बाद भी चुकता नहीं किया जा रहा था , बैंक की ओर से कई बार हरीश पाल को नोटिस भी दिया गया लेकिन उन्होंने नोटिस का जवाब भी नहीं दिया ,जिसके बाद बैंक कर्मी बनभूलपुरा थाना पुलिस की मदद से हरीश पाल के गौजा जाली स्थित आवास पर पहुंचे जहां पर उनकी हरीश पाल के परिजनों से तीखी नोकझोंक भी हुई लेकिन बैंक कर्मियों ने उनकी एक न सुनी और मकान को सील कर दिया जिस वजह से दर्जाधारी के बीबी बच्चे सड़क पर गुजर बसर करने को मजबूर हैं ।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top