कुमाऊँ

ऑनलाइन चल रहे सैक्स रैकेट का पर्दाफाश ,दो युवतियों समेत चार गिरफ्तार

रुद्रपुर

उत्तराखण्ड में बीते कुछ महीनों से जिस्म फरोसी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं , अब स्कार्ट सर्विस के नाम से वेबसाइट पर सैक्स रैकेट चला रहे गिरोह का एसओजी ने पर्दाफाश किया है। देह व्यापार में लिप्त दो युवतीयों समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है ,जबकि गिरोह का सरगना अभी फरार है । पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने चार मोबाइल फोन, एक आल्टो कार, एक स्कूटी, एक बाइक व आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है , एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया की स्कोर्ट सर्विस नाम से गूगल वेबसाइट के जरिये देह व्यापार चल रहा था। वेबसाइट में दिए गए नंबरों पर संपर्क कर लोगों से गूगल पे, फोन पे व पेटीएम के जरिये पेमेंट लेकर देह व्यापार के लिए लड़कियां उपलब्ध कराते थे। रुद्रपुर और आसपास के शहरों में स्कार्ट सर्विस के नाम पर तीन नंबर एक्टिव मिले , दिनेशपुर के एक घर में छापा मारा गया जहां से दलीप , बलराम मंडल के साथ ही ट्रांजिट कैंप व खेड़ा रुद्रपुर की दो युवतियों को पकड़ा गया है ,गिरोह का सरगना लक्खीपुर निवासी सूरज विश्वास मौके से फरार है , पुलिस ने एक नाबालिक को भी बरामद किया है ,पूछताछ में पता चला है कि लड़कियों को कमाए पैसों का आधा हिस्सा दिया जाता था ,पकड़े गए सभी लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 370, 372, 373 व अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top