उधम सिंह नगर

रुद्रपुर में पुलिस ने चार मोबाइल लुटेरों को गिरफ्तार किया है उनके पास से 10 मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं , कई दिनों से रुद्रपुर में मोबाइल लूट की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही थी , लूट के इस मामले में वर्षा मिश्रा और ललित बिष्ट ने रुद्रपुर कोतवाली में लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था , जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो मोबाइल लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया , पुलिस ने इन लुटेरों के पास से दस मोबाइल और दो मोटर साइकिल भी बरामद की है । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
