हल्दूचौड़ क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाथी जंगल से निकलकर दिनदहाड़े गांव में घुस रहे हैं और खेतों में जाकर जमकर उत्पात मचा रहे हैं। इस दौरान कई हाथी ग्रामीणों पर भी हमला कर रहे हैं जिस कारण ग्रामीण डर के साए में जीने को मजबूर हैं। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि इसकी शिकायत वन विभाग से करने के बावजूद विभाग कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है । हल्दूचौड़ के गंगापुर कबडाल ग्राम पंचायत के तमाम गांवों में इन दिनों हाथियों का आतंक है , हाथी जंगल से निकाल रिहायशी इलाकों में पहुंच रहे हैं और फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं. वहीं ग्रामीणों द्वारा हाथियों को भगाए जाने पर हाथी हमलावर हो रहे हैं , ऐसे में ग्रामीणों का कहना है अब उन्हें अपनी जान गंवाने का डर सता रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि हाथी उनके गन्ना, धान सहित कई फसलों को लगातार बर्बाद रहे हैं हाथियों को रिहायशी इलाकों में आने से रोकने के लिए महज सालभर पूर्व लगायी गयी सोलर फेंसिंग जगह-जगह से टूट गई है, लेकिन वन विभाग इसकी मरम्मत भी नहीं करा रहा है।

