हल्द्वानी

भाजपा ने प्रदेश में डैमेज कंट्रोल की जिम्मेदारी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को दी है। जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत हल्द्वानी पहुंचे, जहां वो पार्टी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे गजराज बिष्ट को मनाने उनके घर पहुंचे, कालाढूंगी विधानसभा सीट से टिकट न मिलने से नाराज गजराज बिष्ट ने कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत के खिलाफ निर्दलीय पर्चा भरा था, जिससे कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत की मुश्किलें बढ़ गई थी, वही त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ लगभग 2 घण्टे चली बातचीत के बाद आखिरकार गजराज बिष्ट की नाराजगी दूर हुई , इस दौरान मीडिया से बात करते हुए गजराज बिष्ट बेहद भावुक नजर आए और उनकी आंखों से आंसू निकल पड़े , भावुक होकर उन्होंने कहा हमें तो अपनो ने लूटा गैरों में कहां दम था ,मेरी कश्ती वहां डूबी जहां पानी कम था ।
गजराज को मनाने पहुंचे त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि गजराज बिष्ट पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता है लेकिन टिकट ना मिलने से वह नाराज थे और अब वह मान गए हैं और वह नामांकन वापस ले कर पार्टी के साथ खड़े हैं उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन्हें नाराज लोगों को मनाने की जिम्मेदारी दी है , वो सभी से बात कर नाराजगी दूर करेंगे, हम आपको बता दें की गजराज बिष्ट भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री के साथ ही मंडी परिषद के अध्यक्ष भी रह चुके हैं और लगभग 35 सालों से बीजेपी से जुड़े हुए हैं ।
