हल्द्वानी

उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में आपदा से जान माल का भारी नुकसान हुआ है ,मुख्यमंत्री ने आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर जानकारी दी है कि उत्तराखंड में लगभग 7000 करोड का नुकसान हुआ है ।
आपदा में मारे गए लोगों को 4 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की गई है , लेकिन विपक्ष ने इसे सरकार की असंवेदनशीलता करार दिया है ,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य व पूर्व राज्य मंत्री ललित जोशी ने सरकार से मांग की है कि वह मुआवजे की रकम को और बढ़ाये ,उन्होंने सरकार के मंत्री और नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ प्रदेश में आपदा से हाहाकार है जगह-जगह लोग फंसे हुए हैं कई लोगों के मकान गिर गए हैं कई लोगों के घरों में चूल्हे नहीं जल रहे हैं ,सरकार की व्यवस्थाएं नाकाफ़ी साबित हुई है , भाजपा के नेता व मंत्री कैमरे के आगे हंसती हुई तस्वीरें खिंचवा रहे हैं पहाड़ में लोग कराह रहे हैं बीजेपी के लोग मौज मस्ती में दिखाई दे रहे हैं , जोशी ने कहा कि राहत के नाम पर अभी तक सरकार लोगों तक पहुंच ही नहीं पाई है कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां अभी भी लोग खतरे की जद में है ओखल कांडा ,धारी ,रामगढ़ समेत कई जगहों पर अभी भी लोगों को राहत नहीं पहुंच पाई है ,इन क्षेत्रों में बिजली की सप्लाई न होने से लोगों से संपर्क नहीं हो पा रहा है कई पर्यटक अभी भी राहत की बाट जोह रहे हैं ,उन्होंने आपदा राहत में लगे आर्मी जवानों का शुक्रिया अदा किया ।
