कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा आज खटीमा से शुरू हो गयी है, कल परिवर्तन यात्रा किच्छा ,लालकुआं विधानसभाओं से होते हुए हल्द्वानी विधानसभा पहुंचेगी , परिवर्तन यात्रा को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के पब्लिसिटी अध्यक्ष सुमित ह्रदयेश ने कहा कि परिवर्तन यात्रा बीजेपी सरकार की नाकामियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए शुरू की गई है ,इस यात्रा के जरिए बीजेपी सरकार की नाकामियों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा ,जिनमें डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस और खाद्य सामग्री के रिकॉर्ड तोड़ दाम बढ़ने, कोरोना महामारी के दौरान लोगों को हुई भारी दिक्कतों समेत कई ऐसे स्थानीय मुद्दे होंगे जिनको सरकार ने ठंडे बस्ते में डाल दिया है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस की वरिष्ठ नेता स्व इंदिरा हृदेश ने हल्द्वानी विधानसभा के लिए कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट शुरू किए थे जिनमें अंतरराज्यीय बस अड्डा, चिड़ियाघर समेत कई ऐसी विकास की योजनाएं थी जिनको बीजेपी सरकार ने ठंडे बस्ते में डाल दिया, प्रदेश की सड़कों का हाल बहुत बुरा है ,आपदा की वजह से पहाड़ी जिलों में कई सड़कें बंद पड़ी हैं, लोग बेहाल हैं इन सब बातों को जन जन तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस परिवर्तन यात्रा निकाल रही है परिवर्तन यात्रा शाम 4:00 बजे हल्द्वानी विधानसभा में प्रवेश करेगी जिसके बाद हल्द्वानी के रामलीला ग्राउंड में कांग्रेस के बड़े नेता एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे ।
क्या कांग्रेस बीजेपी के जन आशीर्वाद रैली की नकल कर परिवर्तन यात्रा निकाल रही है? इस पर सुमित हृदेश ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी मैसेजेस की रैली में ज्यादा जन सहभागिता दिखे उस पार्टी को विजय घोषित कर देना चाहिए ।

बाइट–सुमित हृदयेश, अध्यक्ष पब्लिसिटी कॉंग्रेस कमेटी
