खटीमा

खटीमा के दक्षिणी जौलासाल वन रेंज से सटे गांव में 5 वर्षीय मासूम पर गुलदार ने हमला कर दिया ,परिजनों द्वारा चीखने चिल्लाने के बाद गुलदार घायल मासूम को छोड़ जंगल की ओर भाग गया , सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मासूम को खटीमा सरकारी अस्पताल पहुंचाया , जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को हायर सेंटर रेफर कर दिया ।
जानकारी के मुताबिक लंकापुरी गिद्धौर निवासी लखविंदर सिंह का 5 वर्षीय बालक घर के आंगन में रखी चारपाई में बैठा खेल रहा था तभी घात लगाए गुलदार ने बच्चे पर हमला कर दिया पास में ही बच्चे की दादी काम कर रही थी बच्चे पर गुलदार का हमला होते ही दादी ने शोर मचा दिया जिससे गुलदार बच्चे को वही छोड़ जंगल में भाग गया , हमले में घायल बच्चे को खटीमा अस्पताल पहुंचाया गया जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया , स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी वन विभाग को दी लोगों में वन बिभाग के प्रति रोष नजर आया वहीं दक्षिणी जोला साल रेंज के रेंजर विजय भट्ट ने लोगों से अपील की है कि लोग अकेले जंगल की ओर न जाएं बुजुर्गों और बच्चों का विशेष ख्याल रखें ।
