हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल परिसर के अंदर मेडिकल स्टोर के टेंडर में कुछ खास लोगों को फायदा पहुंचाने के आरोप लगे हैं ,टेंडर प्रक्रिया पर नाराजगी जताते हुए दवा कारोबारी रवि गुप्ता ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को लिखित शिकायत की है ।

आरोप है कि व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने के लिए टेंडर में 5 करोड़ से अधिक का प्रति वर्ष टर्नओवर मांगा गया है ,साथ ही मेडिकल कॉलेज या अर्ध सरकारी संस्थानों में 5 वर्ष का कार्य अनुभव होने की शर्त भी लगाई गई है ,इसके अलावा हैसियत प्रमाण पत्र भी मांगा गया है ,टेंडर 26 अगस्त को खुलने हैं , मेडिकल करोबारी की शिकायत के बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए टेंडर प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने की बात कही है ।
