कुमाऊँ

मैं पाकिस्तानी नहीं उत्तराखंड का बेटा हूँ –हरक

देहरादून

लैंसडाउन से विधायक दिलीप रावत और हरक सिंह रावत के बीच छिड़ी जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है हरक सिंह रावत के रुद्रप्रयाग से चुनाव लड़ने की चर्चाओं के बीच दिलीप रावत ने उनके ऊपर आरोप लगाया था कि वह परिवारवाद को बढ़ावा देते हुए पार्टी को कमजोर कर रहे हैं इतना ही नहीं कई नेताओं ने हरक सिंह रावत के ऊपर यह भी आरोप लगाए थे कि वह दूसरे जिले के नेता होकर के दूसरे जिले में चुनाव लड़ रहे हैं इस पर हरक सिंह रावत ने अपना पक्ष साफ किया है। हरक सिंह रावत का कहना है कि वह कोई पाकिस्तानी नहीं है और ना ही चाइना से यहां पर आए हैं वह तो भारत के नागरिक हैं और उत्तराखंड के बेटे हैं ऐसे में उनको बाहरी कहना गलत है हरक सिंह रावत ने कहा है कि उन्होंने रुद्रप्रयाग और कोटद्वार दोनों ही जगहों पर काम किया है और वह काम सब की नजर में है रुद्रप्रयाग में सैनिक स्कूल से लेकर के तमाम लोग कार्य उन्होंने किए हैं जब वह विधायक थे इतना ही नहीं केदारनाथ की आपदा के दौरान भी उन्होंने बढ़-चढ़कर काम किया था इसके साथ ही कोटद्वार में विधायक रहते हुए भी उन्होंने ऐसे कई काम किए हैं जो सभी की नजरों के सामने है ऐसे में उनको बाहर ही कहना किसी भी हद तक सही नहीं है।

 

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top