कुमाऊँ

इंद्रा जी के सपनों को करूँगा पूरा–सुमित

हल्द्वानी

 इंदिरा विकास संकल्प यात्रा के तहत कांग्रेस प्रदेश पब्लिसिटी कमेटी के अध्यक्ष सुमित हृदयेश ने आज पटेल चौक में दुकानदारों और आम लोगों से मुलाकात की ,जहां उन्होंने हल्द्वानी विधानसभा में दिवंगत नेता इंदिरा हृदयेश के विकास कार्यों और विभिन्न समस्याओं के त्वरित निस्तारण को लेकर उनकी कार्यप्रणाली को एक आदर्श मिशाल बताया तो वहीं सुमित हृदयेश का कहना है कि चुनाव आयोग के नियमों के तहत वे पांच लोगों के साथ इंंदिरा हृदयेश के विकास कार्यों को लेकर जनसंपर्क कर रहे है और उन्हें लोगों का भरपूर आर्शीवाद मिल रहा है , इंदिरा हृदयेश जी की  शैली अनुसार ही वो उनके अधूरे कार्यों को आगे बढायेंगे , उनका कहना है कि प्रदेश में परिवर्तन को लेकर जनता का आपार समर्थन कांग्रेस को मिल रहा है और हल्द्वानी के विकास को लेकर जनता को काफी उम्मीदें इंंदिरा हृदयेश से थी जिनको वो भविष्य आगे बढायेंगे ।

 

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top