हल्द्वानी तराई केंद्रीय वन प्रभाग , टांडा रेंज में सन 2019 में हुए अवैध कटान के मामले में फॉरेस्ट गार्ड को दोषी पाया गया है और फॉरेस्ट गार्ड पंकज सिंह पर अब 3 .6 4 लाख का जुर्माना लगाया गया है ,एसडीओ तराई पूर्वी वन डिवीजन ने विभाग को सौपी जांच रिपोर्ट , वर्तमान में फॉरेस्ट गार्ड पंकज वन अनुसंधान शाखा में कार्यरत है , जुर्माने की रकम फारेस्ट गार्ड के वेतन से किश्तों में वसूली जाएगी ।

