उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में हुए बवाल की आंच कुमाऊँ में पहुँचने की आशंका को देखते हुए डीआईजी कुमाऊँ नीलेश आनँद भरणे ने सभी कप्तानों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं , खासकर उधमसिंह नगर में किसानों के आक्रोश को लेकर पुलिसकर्मियों से कड़ी निगरानी रखने को कहा गया है, साथ ही डीआईजी ने किसानों से शांति बनाये रखने की भी अपील की है, उन्होंने कहा की किसानों से लगातार वार्ता कर उनकी मांगों को भी गम्भीरता से सुना ज रहा है, कुमाऊं मंडल में पुलिस को पूरी तरह से अलर्ट पर रखा गया है साथ ही पीएसी को भी रिजर्व पर रखा गया है अभी कुमाऊँ में शांति व्यवस्था कायम है।
