कुमाऊँ

इंद्रा विकास संकल्प यात्रा — हल्द्वानी के प्रत्येक व्यक्ति से है पारिवारिक रिश्ता , ताउम्र करूँगा जनता की सेवा –सुमित ह्रदयेश

हल्द्वानी

इंदिरा विकास संकल्प यात्रा आज वार्ड 9 (आनंदपुरी) अन्तर्गत दुर्गा कॉलोनी पहुँची ,
पार्षद श्री राजेन्द्र जीना के नेतृत्व में बड़ी संख्या में बुजुर्गों और महिलाओं ने यात्रा का भव्य स्वागत किया और दुर्गा कॉलोनी इंदिरा हृदयेश अमर रहे के नारों से गुंजायमान हो गया।
सुमित हृदयेश ने सभी से आशीर्वाद लेकर वार्ड 9 में जनसंपर्क शुरू किया , दुर्गा कॉलोनी से होते हुए इंदिरा विकास संकल्प यात्रा आनंदपुरी फेज 1, 2 और 3 होते हुए रामाकृष्ण पुरम से जनसंपर्क करते हुए निशांत विहार पहुँची। निशांत विहार में कमल उप्रेती के घर के सामने नुक्कड़ सभा के उपरांत आज की यात्रा का समापन हुआ ।

यात्रा में बुजुर्गों का मार्गदर्शन, मातृशक्ति का आशीर्वाद और युवाओं का जोश भरपूर था ,
यात्रा को मिले अपार जनसमर्थन से भावविभोर सुमित हृदयेश ने वार्ड वासियों को भरोसा दिया कि वे स्व. डॉ. इंदिरा हृदयेश जी के पदचिन्हों पर चलते हुये आजीवन जनसेवा करते रहेंगे। हल्द्वानी उनका परिवार है और प्रत्येक हल्द्वानी वासी से उनका पारिवारिक रिश्ता है। जिसे वे पूरी ईमानदारी और जिम्मेदारी से ताउम्र निभायेंगे।
आज की यात्रा में पार्षद राजेन्द्र जीना, दयाल तिवारी, प्रयाग भट्ट, मंजू पांडे, पुष्पा जोशी, गिरीश नैनवाल, तरुण जोशी, अमित चौधरी, संजय जोशी, जया दरमवाल, अन्नू अधिकारी, राजेन्द्र राठौर, दीपक गुणवंत, प्रियांशु भट्ट, महेंद्र, मनोज बेलवाल, गौरव पांडे, हितेंद्र उप्रेती, हरीश जोशी, पार्षद रवि जोशी, कौशलेंद्र भट्ट, पूरन चद्र जोशी आदि का विशेष सहयोग रहा।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top