हल्द्वानी – अल्मोड़ा सड़क मार्ग पर उस समय चीख पुकार मच गई जब कैंची धाम के पास द्वाराहाट जा रही KMOU की बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई , बस पलटने से सामने से आ रही कार बस की चपेट में आई जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गयी , बताया जा रहा है कि बस के ब्रेक फेल होने से बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई ,बस में ड्राइवर क्लीनर के अलावा 10 लोग सवार थे , यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं , सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया , जबकि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई , घण्टों तक सड़क पर दोनों ओर लम्बा जाम लगा रहा मौके पर पुलिस के पहुंचने के बाद सड़क पर पलटी हुई बस को हटवाया गया तब जाकर यातायात सामान्य हुआ , यात्रियों समेत तमाम लोग इसे बाबा नीम करौली महाराज का चमत्कार मान रहे हैं , सभी लोग सुरक्षित हैं ।

