उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर जारी है ,नैनीताल जिले में भारी बारिश की वजह से हल्द्वानी-ज्योलीकोट-भवाली नैनीताल बायपास मार्ग मलबा आने से बंद हो गया है, वीर भट्टी पुल के पास भारी मात्रा में चट्टान खिसकने से मलवा आ गया है ।

जिसके बाद सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है, और यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है , पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर है और मार्ग खुलवाने का प्रयास लगातार जारी है, लेकिन लगातार हो रही बारिश के चलते मार्ग खोलने में बाधा उत्पन्न हो रही है, वाहनों को भीमताल के रास्ते डायवर्ट किया गया है, मलवा इतनी तेजी से गिरा की केएमओयू की एक यात्री बस मलबे में दबने से बाल-बाल बच गयी , बस से उतरकर यात्री जल्दी-जल्दी भागे जिससे बड़ी घटना होने से टल गई ।
