कुमाऊँ

लैंडस्लाइड लाइव – बाल-बाल बची यात्री बस , जान बचाकर इधर उधर भागे लोग , मची चीख पुकार !

Apka Khabariya (आपका खबरिया)

उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर जारी है ,नैनीताल जिले में भारी बारिश की वजह से हल्द्वानी-ज्योलीकोट-भवाली नैनीताल बायपास मार्ग मलबा आने से बंद हो गया है, वीर भट्टी पुल के पास भारी मात्रा में चट्टान खिसकने से मलवा आ गया है ।

जिसके बाद सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है, और यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है , पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर है और मार्ग खुलवाने का प्रयास लगातार जारी है, लेकिन लगातार हो रही बारिश के चलते मार्ग खोलने में बाधा उत्पन्न हो रही है, वाहनों को भीमताल के रास्ते डायवर्ट किया गया है, मलवा इतनी तेजी से गिरा की केएमओयू की एक यात्री बस मलबे में दबने से बाल-बाल बच गयी , बस से उतरकर यात्री जल्दी-जल्दी भागे जिससे बड़ी घटना होने से टल गई ।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top