हल्द्वानी

पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र डॉ0 नीलेश आनन्द भरणें द्वारा “मिशन अतिथि” के तहत, पर्यटन सीजन को देखते हुए काठगोदाम रेलवे स्टेशन में प्रीपेड बूथ का शुभारम्भ किया गया जिससे कुमायूँ क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों को निम्न सुविधा मिलेगी ।
✅ काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर Prepaid Booth का शुभारम्भ किया गया ।
✅ Tourist Information Centre के रुप से Tourists की मदद करेगा।
✅ स्वागत हेतु कुछ निर्देशों के साथ बैनर लगा हुआ होगा।
✅ Booth पर आने वाले Tourists का फूल देकर स्वागत करेंगे।।
✅ Tourist द्वारा चाही गयी सूचना को त्वरित रुप से उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे।
✅ प्रीपेड बूथ में रसीद स्लिप होगी
✅ प्रीपेड पर साईन बोर्ड /मैप के द्वारा पर्यटकों को पर्यटन स्थलों की जानकारी दी जायेगी ।
✅ प्रीपेड संचालन में सहायता हेतु 02 पुलिस कर्मी तैनात किये जायेंगें ।
✅ प्रीपेड बूथ पर पर्यटक स्थल की दूरी तथा रेट लिस्ट( किराया सूची) लगाया गया है ।
✅ रेलवे स्टेशन पर स्थित पर्यटन केंद्र को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु रेलवे अधिकारियों तथा पर्यटन अधिकारी से वार्ता की गई
✅ बूथ पर पुलिस की ओर से पर्यटकों के लिए टेंट तथा कुर्सियों की व्यवस्था की जा रही है
✅ पर्यटकों से अपील की जाती है कि पर्यटन स्थलों को स्वच्छ एवं साफ रखने मैं सहयोग करें
✅ अनुरोध के उपरान्त भी यदि कोई नियमों का पालन नहीं करता तो उसके विरुद्द मिशन मर्यादा के तहत कानूनी कार्यवाही की जायेगी ।
