कुमाऊँ

जमीनी विवाद पर वकील और पुलिस आपस में भिड़े , वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

नैनीताल

लालकुआँ कोतवाली क्षेत्र के बिन्दुखत्ता में जमीनी विवाद को लेकर मौके पर पहुँचे पुलिसकर्मी और एक अधिवक्ता आपस में भिड़ गए , जिसके बाद पुलिस अधिवक्ता को कोतवाली लालकुआं ले आयी जहां दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है ।

दरअसल बिन्दुखत्ता चौकी इंचार्ज मनोज कुमार एक जमीनी विवाद की जांच के सिलसिले में मौके पर पहुंचे थे जहां अधिवक्ता एसडी जोशी और पुलिस कर्मियों में विवाद खड़ा हो गया ,मामला इतना बढ़ गया कि अधिवक्ता और पुलिस के बीच मारपीट शुरू हो गई , जिसके बाद पुलिस ने वकील को गिरफ्तार कर सरकारी कार्य मे बाधा डालने, मारपीट, गाली गलौज , धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर दिया , जबकि अधिवक्ता एसडी जोशी के भाई घनश्याम जोशी के मुताबिक उक्त जमीन का मामला सिविल कोर्ट में चल रहा है जब ये बात पुलिस कर्मियों को बताई गई तो उन्होंने अधिवक्ता के साथ मारपीट शुरू कर दी । वहीं मारपीट की सूचना के बाद भाकपा माले नेता और कुछ अधिवक्ता लालकुआं कोतवाली पहुंच गए और पुलिस के खिलाफ कोतवाली में तहरीर सौपी ।  पुलिस और वकील के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है ।

 

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top