कुमाऊँ

प्रेमी युगल ने एक साथ जहर खाकर जान दी , पूरे क्षेत्र में सनसनी

भीमताल

 

हैडाखान क्षेत्र में प्रेमी युगल ने जहर खाकर एक साथ जान दे दी बताया जा रहा है कि दोनों के बीच 2 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों ही एक ही गांव के रहने वाले थे युवक की उम्र 25 साल है जबकि युवती 18 साल की थी ,युवक गांव में ही चाय की दुकान चलाता था और खेती बाड़ी का काम करता था दोनों के बीच 2 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था लड़की के घरवालों को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने उसकी शादी और कहीं तय कर दी लड़की ने अपनी मां से शादी करने से मना किया और अपने प्रेम प्रसंग की बात घर वालों को बताइ लेकिन घर वाले एक ही गांव के होने की वजह से शादी के लिए राजी नहीं हुए , रात में किसी तरह युवती युवक के घर पहुंच गयी और दोनों ने जहर खाकर मौत को गले लगा लिया , सुबह युवक की मां ने युवक युवती को कमरे में मृत देखा तो आसपास के लोगों को बुलाया , युवक के कमरे में एक सुसाइड नोट भी मिला जिसमें लिखा था एक साथ जी नही सकते इसलिए जान दे रहे हैं ।

स्थानीय लोगों द्वारा मामले की जानकारी राजस्व पुलिस को दी गयी लेकिन हड़ताल के चलते पटवारी मौके पर नही पहुंचे तो पुलिस को सूचित किया गया पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों शवों को पोस्टमार्डम के लिए भेजा दिया है मामले की जांच जारी है ।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top