हल्द्वानी

30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज मैदान में जनसभा कर सकते हैं । जनसभा के लिए जिला प्रशासन ने यह स्थान चिन्हित किया है , जिला अधिकारी धीराज गर्ब्याल , एसएसपी पंकज भट्ट और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री सुरेश भट ने प्रशासनिक अमले के साथ मौका मुआयना किया ।
पहले प्रधानमंत्री मंत्री का यह दौरा 24 दिसंबर को प्रस्तावित था , जिलाधिकारी धीराज सिंह के मुताबिक 30 दिसंबर को दोपहर 1:00 बजे एमबी इंटर कॉलेज परिसर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे ,उम्मीद है कि इसी दिन प्रधानमंत्री कुमाऊं के लिए हजारों करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी कर सकते हैं , जिसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयारी में जुट गया है।
