उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में एक सनसनीखेज घटना से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है , रिश्तेदारी में आई एक महिला ने पहले अपने 6 वर्षीय बेटे की हत्या कर दी और उसके बाद खुद ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ,घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है , घटना रुद्रपुर के वार्ड नंबर 19 खेड़ा की है जहां ट्रांजिट कैंप निवासी 28 वर्षीय काजल 3 दिन पहले अपने 6 साल के बेटे कुलदीप के साथ किसी रिश्तेदार के घर आई हुई थी ,रात में सब लोगों ने साथ खाना खाया और फिर सब लोग सोने चले गए ,आधी रात में काजल ने अपने 6 वर्षीय बेटे कुलदीप की तकिए से मुंह दबाकर हत्या कर दी और उसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली ,सुबह महिला के रिश्तेदारों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस टीम मामले की जांच में जुट गई है इस सनसनीखेज वारदात के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कम्प मचा हुआ है ।

