नैनीताल

नैनीताल में पाइंस के पास एक I-20 कार असंतुलित होकर गहरी खाई में जा गिरी, दुर्घटना में कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिनमें से 2 की हालत बेहद गम्भीर है, घायलों को हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक नैनीताल से भीमताल की तरफ जा रही i 20 कार संख्या UK 07-2042 नैनीताल से कुछ ही किलोमीटर आगे पाइंस के पास असंतुलित होकर 350 फीट गहरी खाई में जा गिरी , जिसमें कार के परखच्चे उड़ गए , कार में तीन लोग सवार थे जिनके नाम राहुल साह, पार्थ बिष्ट व रोशन है । सूचना के बाद मौके पर पहुंचे तल्लीताल पुलिस व एसडीआरएफ टीम की मदद से घायल कार सवारों को खाई से बाहर निकाला व 108 के माध्यम से नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल ले जाया गया ,जहां पर पार्थ बिष्ट और रोशन की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हल्द्वानी रेफर कर दिया गया ।
