नैनीताल

नैनीताल के ज्योलिकोट स्थित नर्सिंग कॉलेज में उस समय अफरा तफरी और हंगामा मच गया जब नर्सिंग की पढ़ाई कर रही छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। जानकारी के मुताबिक नर्सिंग की छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है, छात्राओं ने हंगामे का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिसके बाद कॉलेज प्रशासन के हाथ पैर फूल गए और आनन-फानन में पुलिस को मौके पर बुलाया गया। पुलिस मौके पर पहुंचकर छात्राओं को समझाने बुझाने का प्रयास कर रही है।
